डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उद्धव ठाकरे को दी बधाई, बोले विपक्ष में रहकर…

 

REPORTER- KASHINATH SHUKLA

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

जहां एक तरफ का सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर कल देर रात तक आरक्षित के पदाधिकारियों के साथ मंथन किया तो वहीं आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी आर एस एस के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को लेकर सरकार का फीडबैक लिया।

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में हुए उलटफेर को लेकर कहा कि बीजेपी विपक्ष में रहकर जनता के परेशानियों को उठाएगी और नए सीएम ठाकरे बन रहे हैं उनको और उनके टीम को बधाई है। महाराष्ट्र में जो होना था वह हो गया है।

डीएम और एसएसपी ने जेल का किया औचक निरक्षण, दिए ये निर्देश

वहीं संजय राउत के द्वारा महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार सरकार के इस्तीफे को लेकर तंग करने पर उन्होंने कहा कि संजय राउत बयानवीर है वह बयान देते रहते हैं। वहीं प्रियंका गांधी के द्वारा उत्तर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ट्वीट किए जाने पर कहा कि प्रियंका गांधी टि्वटर पर ही ट्वीट करती रहे वह जमीन पर आकर ना देखें। वही केशव प्रसाद मौर्य के साथ हुई बैठक पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि वह संघ के कार्य करता है इसलिए वह पदाधिकारियों से मिलने के लिए यहां पर आए हुए हैं।

LIVE TV