टोल टैक्स पर करें डिजिटल पेमेंट, मिलेगी 10 फीसदी की छूट

डिजिटल पेमेंटनई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर टोल शुल्क का भुगतान आरएफआईडी या फास्टैग के द्वारा डिजिटल पेमेंट से करने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।

जेटली ने नोटबंदी के एक महीने पूरा होने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “टोल शुल्क का भुगतान आरएफआईडी या फास्टैग के द्वारा डिजिटल माध्यम से करने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।”

वहीँ डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गुरुवार को कार्ड या कैशलेस भुगतान करने पर पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 0.75 फीसदी छूट देने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इसे किस दिन से लागू किया जाएगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।

इससे पहले सरकार ने फैसला लिया थे कि 2000 रुपए तक के क्रेडिट और डेबिट लेनदेन पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा। सरकार के इस फैसले के बाद उन लोगों को खासा फायदा होगा जो शॉपिंग के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

500 और 1000 के नोटों पर लगे बैन के बाद से आम जनता को काफी परेशानियों के जूंझना पड़ रहा था। ऐसे में मोदी सरकार का यह फैसला बड़ी राहत से कम नहीं है। बता दें कि दुबई में किसी प्रकार का सर्विस टैक्स नहीं लगता है। जिसकी वहज से वहां पर वस्तुएं भारत के मुकाबले सस्ती हैं।

LIVE TV