कोरोना वायरस के कहर की वजह से लोगों ने घरों में रहना पसंद किया है जिसकी वजह से अब फिल्मों का सिलसिला थमा हुआ है. इन हालातों को देखते हुए डिज्नी ने अपने फैंस के लिए डिज्नी प्लस के जरिए नई सौगात लेकर आए हैं.
इन तमाम दिल उदास कर देने वाली खबरों के बीच डिजनी के दीवानों के चेहरे पर मुस्कान ला देने वाली खबर ये है कि फिल्म आर्टेमिस फाउल अब सीधे कंपनी के ओटीटी डिजनी प्लस पर रिलीज होगी। दूसरा सबसे बड़ा फेरबदल ये रहा कि ड्वेन जॉनसन की बहुप्रतीक्षित फिल्म जंगल क्रूज अब अगले साल की गर्मियों में रिलीज होगी।
इस नए कैलेंडर के हिसाब से मार्च और मई में रिलीज होने वाली दो बड़ी फिल्मों मुलान और ब्लैक विडो की नई रिलीज डेट तय हो गई है। मुलान की नई रिलीज डेट 24 जुलाई निकली है, इस तारीख को ही पहले जंगल क्रूज रिलीज होनी थी जिसकी नई तारीख अब 30 जुलाई 2021 हो गई है। ब्लैक विडो की नई रिलीज डेट 6 नवंबर घोषित की गई है, इस तारीख को पहले मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स की ही फिल्म इटरनल्स रिलीज होने वाली थी। इटरनल्स अब 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी और 12 फरवरी को प्रस्तावित शांग ची की रिलीज डेट अब खिसकाकर 7 मई 2021 कर दी गई है। 7 मई को पहले डॉक्टर स्ट्रेंज 2 रिलीज होनी थी जिसकी नई रिलीज डेट डिजनी ने 5 नवंबर 2021 कर दी है।
इस तमाम फेरबदल के चलते अब थॉर सीरीज की अगली फिल्म थॉर- लव एंड थंडर अब 2022 में चली गई है। ये फिल्म अब 28 फरवरी 2022 को रिलीज होगी। ब्लैक पैंथर 2 अपनी पहली की तारीख 8 मई 2022 पर ही टिकी हुई है। कैप्टन मार्वेल 2 अब 8 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।
डिजनी परिवार का हिस्सा बन चुकी ट्वेंटिएथ सेंचुरी कंपनी की फिल्म फ्री गाई की रिलीज डेट भी बदल गई है। अब ये फिल्म इस साल 3 जुलाई की बजाय 11 दिसंबर को रिलीज होगी। हालांकि स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइट स्टोरी की रिलीज डेट 18 दिसंबर और रिडले स्कॉट की द लास्ट डुएल की रिलीज डेट 25 दिसंबर में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है। डिजनी का हिस्सा बन चुकी सर्चलाइट कंपनी की फिल्म द फ्रेंच डिस्पैच अब 14 जुलाई बजाय 16 अक्टूबर को रिलीज होगी।