डब्ल्यूएचओ ने अफ्रीका में 3 करोड़ लोगों को इबोला के टीके लगाए

इबोला के टीकेकिगाली (रवांडा)। संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने बताया कि अंगोला और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में तीन करोड़ से अधिक लोगों को इबोला के टीके लगाए गए हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, अफ्रीका के विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक रेबेका मोएती ने बुधवार को कहा कि ईबोला के उन्मूलन की घोषणा करने के लिए डीआरसी स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम कर रही हैं।

डीआरसी सरकार ने 2 जून को घोषणा करते हुए कहा था कि उन्होंने महामारी को नियंत्रित कर लिया है जो देश के उत्तरी भाग के बास-यूएले प्रांत में फैल गई थी।

रवांडा की राजधानी किगाली में डब्लूएचओ के पहले अफ्रीकी स्वास्थ्य फोरम के दौरान मोएती ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य पहुंच हासिल करने में मदद के लिए निजी क्षेत्र से स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का आग्रह किया।

27 से 28 जून के बीच हुए इस फोरम का उद्देश्य स्वास्थ्य की देखभाल की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को संबोधित करना और इस क्षेत्र के सभी लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य हासिल करने के नए तरीके ढूंढना था।

 

LIVE TV