सिर्फ एक ट्वीट ने बदल दी इस महिला की जिंदगी, पलभर में बन गई कंगाल से मालामाल..

एक छोटे बिज़नेसमैन के लिए एक-एक दिन की कमाई काफी हद तक उसके जीवन पर गहरा असर डालती है। एक दिन की मंदी उसे काफी भारी पड़ सकती है। आज हम एक ऐसी ही स्टोरी लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।

इंग्लैंड की रहने वाली जॉर्जिया डफी Harrogate में किताबों की एक दुकान चलाती हैं। डफी की दुकान का नाम Imagined Things Books है। आमतौर पर ठीक-ठाक चलने वाली जफी की दुकान एक दिन काफी बुरे हालातों से गुजरी।

ट्वीट ने बदल दी इस महिला की जिंदगी

मंदी दुकानदारी से परेशान डफी ने अपनी दुकानदारी को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा।

Imagined Things Books नाम के ट्विटर अकाउंट पर डफी ने 25 जून को लिखा कि, ”आज सिर्फ £12.34 (1,116 रुपये) की बिक्री हुई। यदि कोई शख्स अपनी मनपसंद किताब खरीदना चाहता है तो यह हमारे लिए काफी अच्छा होगा।

फिलहाल यह काफी बुरा दौर चल रहा है। आज का दिन उनकी दुकान के लिए सबसे बुरा दिन रहा। मेरे छोटे से बिज़नेस के लिए एक कार्ड और एक किताब की बिक्री भी काफी गहरा प्रभाव डालती है। मुझे आपके समर्थन की ज़रूरत है।”

25 जून को किए गए इस ट्वीट को करीब 5,721 रीट्वीट्स मिले तो वहीं 6,462 लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया। लेकिन इस छोटे से ट्वीट ने डफी को उनकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा दौर दिखाया।

डफी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका एक ट्वीट जीवन के सबसे बुरे दिन को जीवन का सबसे बेहतरीन दिन बना देगा। दरअसल डफी के ट्वीट के बाद लोगों ने धड़ाधड़ किताबों के लिए ऑर्डर करना शुरु कर दिया।

जायदाद के लिए महिला को पहले तेज़ाब से जलाया फिर कुल्हाड़ी से किया घायल, आरोपी फरार…

इतना ही नहीं कई लोग तो डफी की दुकान पर भी पहुंच गए और थैले भर-भरकर किताबें खरीद कर घर ले गए।

लोगों के भारी समर्थन के बाद डफी की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

उन्होंने अपने सभी ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही डफी के ग्राहकों ने भी किताबों खरीद कर ट्विटर पर #notjustabook नाम से ट्वीट किए।”

LIVE TV