खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर को फैंस ने किया ट्रोल, जाने कारण

ईशा कोपिकर कॉलीवुड में 18 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं. एक इंटरव्यू में रजनीकांत और अजित कुमार पर बयान देकर वे फंस गई हैं. जानें क्या है पूरा मामला.

खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर

खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर K-टाउन में 18 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं. उनकी आखिरी साउथ मूवी नरसिम्मा थी. एक्ट्रेस शिवकार्तिकेय के अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम करेंगी. जो साइंस फिक्शन मूवी होगी. जो कि एलियन पर बेस्ड होगी. एक इंटरव्यू में रजनीकांत और अजित कुमार पर बयान देकर वे फंस गई हैं. ईशा को उनके दिए बयानों की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, एक इंटरव्यू में ईशान ने शिवकार्तिकेय और साउथ सुपरस्टार अजित कुमार के बारे में बात की. उन्होंने अजित कुमार पर कहा कि वे थाला अजित को पसंद करती हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं या नहीं. एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं पहले अजित को बेहद पसंद करती थीं, लेकिन मुझे मालूम नहीं कि वे अभी भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं.”

https://www.instagram.com/p/Bq0IG3PnCBD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BojlXF1npLP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें, ईशा की यही बात थाला अजित के फैंस को नागवार गुजरी. उन्होंने एक्ट्रेस को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि जब वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं जानती हैं तो क्यों यहां काम कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BkJpvFRDfZE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

अपने इसी इंटरव्यू में ईशा शिवकार्तिकेय की रजनीकांत से तुलना कर फंस गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि शिवकार्तिकेय उन्हें रजनीकांत की याद दिलाते हैं. रजनी फैंस ने भी एक्ट्रेस को आड़े हाथों लिया है. फैंस ईशा के बयानों को रजनीकांत और अजित कुमार की बेइज्जती मान रहे हैं.

बता दें कि ईशा अब बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखती हैं. उन्होंने 2009 में टिमी नारंग से शादी की थी. 2014 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था. अपने करियर में ईशा कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि वे मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं.

LIVE TV