जानिए जब ट्रोलर्स सामने आता है तो क्या करती हैं दीपिका कक्कड़…

सोशल मीडिया के इस दौर में जहां एक तरफ अपने फैन्स से जुड़ना आसान हो गया है, वहीं इन फैन्स के बीच मौजूद haters के साथ deal करना आसान नहीं होता। जैसे अच्छाई के साथ बुराई होती है वैसे ही फैन्स के साथ haters और ट्रोलर्स भी होते हैं, यह आप पर होता है कि आप इम्पोर्टेंस किसे ज्यादा देते हैं। हमसे हाल ही में मिलीं बिग बॉस की विनर और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़।

जानिए जब ट्रोलर्स सामने आता है तो क्या करती हैं दीपिका कक्कड़...

दीपिका कहती हैं कि ने जब मैंने बिग बॉस जीता तो मुझे मेरे फैन्स का बहुत प्यार मिला और उसी के साथ कुछ haters भी मिले लेकिन, मैंने इनसे deal करना सीख लिया है। आइए जानते हैं कि जब सामने आता है कोई ट्रोलर तो क्या करती हैं दीपिका-

शर्मनाक! नौकरी दिलाने के बहाने युवती से सामूहिक बलात्कार

मेरी फैमिली और दोस्त मेरे लिए इम्पोर्टेंट हैं, बस!

दीपिका कहती हैं कि मैं ये जानती हूं कि मेरे लिए सिर्फ मेरे दोस्त और फैमिली इम्पोर्टेंट हैं। मैं बस इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं अपने फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रांसपरेंट रहूं और उनके साथ लॉयल रहूं और दुनिया क्या बोलती है मुझे उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। मेरी फैमिली भी मुझसे यही कहती है कि लोगों की मत सोचो और उन पर ध्यान मत दो। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इतनी अंडरस्टैंडिंग फैमिली और फ्रेंड्स मिले हैं।

मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में मैं सबको एक्सप्लेनेशन नहीं दूंगी

दीपिका ने आगे कहा कि मैं सोशल मीडिया को बहुत पसंद करती हूं और अपने फैन्स से भी मुझे बहुत प्यार है लेकिन, जैसे ही कोई मुझे ट्रोल करने की कोशिश करता है मैं उसे तुरंत इग्नोर कर देती हूं और अच्छे फैन्स की तरफ ध्यान देती हूं।

जब फैन्स मेरे पर्सनल लाइफ के बारे में पूछते हैं तो मैं उन्हें भी उतना ही बताती हूं जितना की बताना चाहती हूं। मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में मैंने कभी किसी को एक्सप्लेनेशन नहीं दिया है और ना ही दूंगी।

ट्रोलर्स होते हैं डरपोक

दीपिका ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ये ट्रोलर्स बहुत ही डरपोक होते हैं जो अपना चेहरा छुपा कर किसी को भी टारगेट बना लेते हैं और फेमस होना चाहते हैं।

यहां जिंदा मिसाइलों पर घर बनाकर रहने को मजबूर हैं लोग, एक गलती से पूरा देश हो सकता…

इनको रिप्लाय करके हम इन्हें और ज्यादा एंटरटेन करते हैं। ये हमारी लाइफ में नेगेटिविटी फैलाते हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी की भी लाइफ में इतना टाइम है कि वो इन पर ध्यान दे, मेरी लाइफ में तो इतना टाइम नहीं है। शोएब भी मेरी इस बात से बहुत इम्प्रेस है कि मैं नेगेटिव चीजों पर बिलकुल ध्यान नहीं देती।

LIVE TV