ट्रेन के जनरेटर रूम में लगी आग, गार्ड की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा !

रिपोर्ट –  राजन गुप्ता

मिर्ज़ापुर : गर्मी की वजह से आये दिन कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं आती ही रहती हैं | ऐसी ही एक और घटना हुई लेकिन वो कहीं ज़मीन पर नहीं बल्कि ट्रेन में हुई |

जनरेटर में किस वजह से आग लेगी इसकी जाँच की जा रही है लेकिन बड़ी घटना हो इससे पहले गार्ड और तरीन सवार लोगों की समझ से बड़ा हादसा होने से बच गया |

कामाख्या से नई दिल्ली जा रही 12505 अप नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर रूम में आग लगी । जनरेटर पूरी तरह जलकर हुआ खाक |

हावड़ा दिल्ली अप लाइन पर यातायात हुआ प्रभावित । मिर्जापुर जनपद के कैलहट स्टेशन के पहले खड़ीकरी गयी ट्रेन ।

सोने-चांदी और 10 किलो गांजे सहित 4 टप्पेबाज़ हुए गिरफ्तार, लोगों से करते थे लूट !

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ट्रेन के पिछले हिस्से में लगे जनरेटर रूम में धुआं उठ रहा था जिसे देख गार्ड ने ट्रेन रुकवा दी और चालक कर्मचारियों में सूझबूझ दिखाते हुए आग लगे जनरेटर रूम को खोल कर बोगी से अलग कर दिया |

ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस व अन्य सहायता कर्मी पहुंच गए थे | परंतु फायर ब्रिगेड के न पहुंचने के कारण लोग मजबूरी में उसे जलता हुआ देखने को मजबूर थे |

 

LIVE TV