सोने-चांदी और 10 किलो गांजे सहित 4 टप्पेबाज़ हुए गिरफ्तार, लोगों से करते थे लूट !

रिपोर्ट – ब्रजेश पंत

ललितपुर : पुलिस ने आज ऐसे हाईटेक टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है जो पूरे देश मे घूम-घूमकर टप्पेबाज़ी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे ।

पुलिस ने गिरफ्तार टप्पेबाजों से 415 ग्राम सोने के आभूषण दस किलो गांजा और एक इको कार बरामद की है ।

ललितपुर जिले में पिछले दिनों भोले-भाले लोगों को रुपयों का लालच देखकर उनके रुपये, सोने-चांदी की चेन, अंगूठी और आभूषण की टप्पेबाजी करने वाली एक गैंग टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गया था ।

पिता ने अपनी तीन पुत्रियों समेत खाया जहर उपचार के दौरान हुई सभी की मौत !

ललितपुर पुलिस ने गैंग की रेकी करते हुए चार टप्पेबाजों को आज गिरफ्तार कर लिया । टप्पेबाजों ने बताया कि वह देश के कई राज्यो में घूम-घूमकर कैसे-कैसे टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे ।

चारों टप्पेबाज़ दिल्ली के रहने वाले हैं और सभी एक कार का सहारा लेकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

पुलिस ने सभी टप्पेबाजों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है । वहीं कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे सोने के 415 ग्राम के आभूषण सहित 10 किलो गांजा और 2860 रुपये बरामद किया है । पुलिस ने सभी टप्पेबाजों पर सम्बंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

 

LIVE TV