ट्रिपल तलाक: फोन करके तलाक देने के बाद युवती को निकाला घर से बाहर
रिपोर्ट: कुमार रहमान/बरेली
तीन तलाक़ के खिलाफ अध्यादेश लाने के बावजूद ट्रिपल तलाक़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. बरेली में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक़ देकर घर से निकाल दिया.
पीड़िता सोनम खान का आरोप है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है.
सोनम के मुताबिक जब वो जीजीआईसी में पढ़ती थी उस दौरान उसकी मुलाकात आमिर से हुई. दोनों में प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली.
शादी के एक महीने बाद ही सोनम को उसके पति ने मारना पीटना शुरू कर दिया. एक महीने पहले उसके पति ने सोनम को मारपीट कर तीन बार तलाक़ बोलकर घर से निकाल दिया.
बलरामपुर में CM योगी ने सपा-बसपा पर साधा निशाना , प्रत्याशी दद्दन मिश्रा के पक्ष में मांगे वोट
सोनम जब अपने मायके पहुंची तो पति वही पहुंच गया और सोनम को उसके मायके में ही मारा पीटा और दो दिन पहले फोन पर दोबारा तीन बार तलाक़ बोल दिया.
सोनम का कहना है कि वो अब उसके साथ नहीं रहना चाहती. सीओ सीमा यादव का कहना है कि बारादरी थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए गए है.