Triumph ने भारत में लॉन्च की शानदार बाइक, जानें कीमत और खासियत

ट्रिअम्फनई दिल्ली। भारत में सोमवार को ‘ट्रिअम्फ स्ट्रीट ट्रिपल’ एस बाइक लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अभी इस बाइक का एस वेरिएंट लॉन्च किया है। साल के अंत तक इसका आर और टॉप मॉडल आरएस लॉन्च होगा। इस बाइक में बेहतरीन लुक के साथ बिल्कुल नया इंजन, अपडेटेड सस्पेंशन और चेसिस दिया गया है।

ट्रिअम्फ ने भारत में अपनी इस टू व्हीलर को अबतक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस वाली बाइक बताया है। बता दें कि इस बाइक में 765 सीसी का दमदार इंजन लगा है जो 111 बीएचपी पावर जनरेट करता है। दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम प्राइस 8।5 लाख रुपए है।

ट्रिअम्फ के इंजन में लगभग 80 नए पार्ट्स लगाए गए हैं। इनमें बड़ा बोर, नया केम, पिस्टन और निकसिल प्लेटेड एल्युमीनियम बैरल लगाए हैं जिससे इसकी ताकत और बढ़ गई है। 3 सिलेंडर वाली इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। इस बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच नहीं दिया गया है जो कि इसके बाकी दोनों वेरिएंट्स में दिया गया है। बाइक का 111 बीएचपी पावर वाला इंजन 9100 आरपीएम पर 73 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रिअम्फबाइक में क्या है खास

– कंपनी ने बाइक में गलविंग स्विंगआर्म

– दोनों साइड शोवा सस्पेंशन हैं

– एबीएस

– ट्रैक्शन कंट्रोल

– ऐनेलॉग रेव काउंटर के साथ एलसीडी स्क्रीन

 

 

LIVE TV