मुफ्त डाटा पर टिप्पणी स्वीकारने की समय सीमा बढ़ी

ट्राईनई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मंगलवार को कहा कि उसने मुफ्त डाटा पर जारी अपने परामर्श पत्र पर टिप्पणी स्वीकार करने की अंतिम समय सीमा बढ़ाकर 30 जून कर दी है। ट्राई ने परामर्श पत्र 19 मई को जारी किया था और 16 जून तक हितधारकों की टिप्पणी और 30 जून तक काउंटर टिप्पणी स्वीकार करने की समय सीमा तय की थी।

ट्राई : अनुरोध पर बढ़ी समय सीमा

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “हितधारकों के अनुरोध पर लिखित टिप्पणी और जवाबी टिप्पणी स्वीकार करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर क्रमश: 30 जून और 14 जुलाई कर दी गई है।”

ट्राई ने पहले कहा था कि परामर्श पत्र ऐसे मॉडल की तलाश के लिए जारी किया गया है, जिससे मुफ्त डाटा का लाभ भी मिले और भिन्न किराया नियमन में इंगित चतुराई से भी बचा जा सके।

परामर्श पत्र में कहा गया है कि मॉडल ऐसा होना चाहिए, जिससे उस हिस्से को डाटा नेटवर्क से बेहतर तरीके से जोड़ा जा सके, जो अब तक इस नेटवर्क से बाहर हैं या अच्छी तरह नहीं जुड़े हैं और उसमें किसी भी बड़ी कंपनी या दूरसंचार सेवा प्रदाता गेट कीपर या पक्षपात पूर्ण भूमिका न निभा पाएं।

LIVE TV