ट्रंप ने रॉबर्ट विलियम्स को दक्षिण एशिया का सहायक सचिव नामित किया

वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रॉबर्ट विलियम्स को दक्षिण एशिया मामलों के लिए विदेश विभाग के सहायक सचिव पद के लिए नामित किया है। ट्रंप का कहना है कि वह किसी अनुभवी खुफिया अधिकारी की इस पद पर नामित करना चाहते थे।

U.S. President Trump speaks as he holds a joint news conference with Spanish Prime Minister Rajoy in the Rose Garden at the White House in Washington

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि रॉबर्ट विलियम्स बीते 20 से अधिक वर्षो से दक्षिण एशिया और अफगानिस्तान मामलों के विशेषज्ञ हैं। वह एक विश्लेषक और खुफिया अधिकारी हैं।

कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की
बयान के मुताबिक, विलियम्स 2017 से वाशिंगटन में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (डीआईए) में तैनात थे वह इंटेलिजेंस एंड डायरेक्टरेट फॉर ऑपरेशन्स के सहायक डिप्टी डायरेक्टर भी थे।

LIVE TV