ट्रंप नहीं हैं राष्‍ट्रपति बनने लायक

राष्ट्रपतिनई दिल्‍ली। अमरीकी  राष्‍ट्रपति  बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप जब जब अपना मुंह खोलते हैं तब तब ये साफ हो जाता है कि वो राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं। इसके बाद ओबामा ने कहा कि ट्रंप के बयानों से साबित होता है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं रहती है और वो हास्यास्पद हैं।

ट्रंप ने पुतिन को बताया था,ओबामा से बेहतर 

मालूम हो कि, ट्रंप ने पिछले दिनों रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बेहतरीन नेता बताया था। ट्रंप इससे पहले भी न्यूयार्क में एक फोरम के दौरान कह चुके हैं कि पुतिन, ओबामा से बेहतर नेता साबित हुए हैं।

बुधवार को एक टेलीविजन फोरम में ट्रंप ने पुतिन की तारीफ करते हुए कहा कि पुतिन का अपने देश पर ‘जबर्दस्त नियंत्रण’ है और 82 प्रतिशत लोग उन्हें पसंद करते हैं। इस फोरम में ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पूर्व सैन्य अधिकारियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

राष्ट्रपति ओबामा का कहना था कि , ”मुझे नहीं लगता कि यह आदमी अमरीका का राष्ट्रपति बनने की काबिलियत रखता है। वो जब जब कुछ बोलते हैं तब तब ये आकलन और पुख़्ता हो जाता है।’’

उनका कहना था,  मैं पिछले आठ नौ दिन से विदेश में हूं और नेताओं से मिल रहा हूं. यह एक गंभीर काम है नेताओं से बात करना। आपको पता होना चाहिए आप क्या बोल रहे हैं। आपका होमवर्क अच्छा होना चाहिए ताकि आप बोलें तो लगे कि आप एक सोची समझी नीति के तहत बात कर रहे हैं।

 

LIVE TV