ट्रंप के आगरा दौरे पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, सीआईएसएफ ने दूर की समस्या

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत प्रवास के दौरान 24 फरवरी को आगरा में पत्नी मिलेनिया संग ताजमहल का दीदार करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में लगा है. हालांकि उसके लिए ट्रंप दंपति के ताजमहल देखने के दौरान सुरक्षा बरकरार रखने की कड़ी चुनौती भी है.

ट्रंप के आगरा दौरे

ट्रंप की सुरक्षा को यह गंभीर खतरा ताजमहल परिसर में मौजूद बंदरों से है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए ताजमहल की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को खास ताकीद की गई है.

सीआईएसएफ ने दूर की समस्या- 

हालांकि सीआईएसएफ ने बंदरों को अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में गंभीर खतरे से जुड़ी आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया है. सीआईएसएफ के कमांडेंट ब्रज भूषण के मुताबिक, ‘पिछले छह महीने से ताजमहल परिसर में बंदरों ने खासा उत्पात मचा रखा है.

राष्ट्रपति ट्रंप के आते ही भारत को हासिल हो जायेगा ये मुकाम..

हालांकि जिस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार करेंगे, उस दिन आम लोगों की मौजूदगी नहीं होगी. ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम है कि बंदर उत्पात मचाकर ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं. फिर भी हम अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतेंगे.’

LIVE TV