राष्ट्रपति ट्रंप के आते ही भारत को हासिल हो जायेगा ये मुकाम..

इन दिनों भारत में अम्रेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं. 24 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत आ रहे हैं। ऐसे में भारत अपनी तरफ से उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. क्योंकि ट्रंप के दौरे का सबसे बड़ा फायदा भारत को ही होने वाला है. राष्ट्रपति ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ ब्रायन, ट्रेजरी सेक्रेटरी, अमेरिका के ट्रेड रिप्रजेंटेटिव रॉबर्ट लाइथिजर समेत अन्य आ रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप भले बड़ी डील से इनकार कर रहे हों, लेकिन भारत बड़ी डील का रास्ता साफ होने के प्रति आश्वस्त है।

ट्रंप के भारत दौरा

MH-60 हेलीकाप्टर का हो सकता है सौदा-

भारतीय नौसेना अमेरिका से 24 एमएच-60 अटैकिंग हेलीकाप्टर लेने की इच्छुक है। थल सेना के लिए पहले से ही ओसामा बिन लादेन को मार गिराने में इस्तेमाल हुए अपाचे हेलीकाप्टर को लेने की प्रक्रिया चल रही है। भारत वाशिंगटन को अभेद्य सुरक्षा देने वाली नासाम्स एंटी मिसाइल प्रणाली भी लेने का इच्छुक है।

ट्रंप के ताज महल दर्शन को लेकर फंसा पेंच, यूएस सीक्रेट सर्विस ने रखी ये मांग

नासाम्स एंटी मिसाइल प्रणाली भी  लेने की है तैयारी-

अमेरिका ने इसका प्रस्ताव दिया था और इस सौदे के लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी मिल चुकी है। विदेश और रक्षा मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि यह प्रक्रिया आखिरी चरण में पहुंच रही है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अमेरिका से हमला करने में सक्षम मानव रहित विमान (ड्रोन) चाहती हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के दौरान इस दिशा में भी बात आगे बढ़ेगी। दोनों देश रक्षा और सामरिक साझेदारी को नया मुकाम देंगे।

LIVE TV