टॉप सीक्रेट लीक होने से बचाने के लिए पीएम मोदी ने बनाया मास्टरप्लान!

नई दिल्ली। पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से खुफिया एजेंसियां लगातार चौकसी बरत रही हैं। खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। इस काम में खुद पीएम मोदी सुरक्षा एजेंसियों का साथ दे रहे हैं। इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्रिमंडल की होने वाली अहम बैठकों में अब मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। टॉप सीक्रेट लीक न हो, इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने इन बैठकों में मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

टॉप सीक्रेट

प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर केंद्रीय सचिवालय ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक सचिवालय ने सभी निजी सचिवों से मंत्रियों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए कहा है कि कैबिनेट या कैबिनेट समिति की बैठक वाली जगहों पर स्मार्टफोन और मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी।

गौरतलब है कि देश की खुफिया एजेंसियों ने फोन हैकिंग के जरिए जासूसी की आशंका जताई है।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चीन और पाकिस्तानी हैकर्स की ओर से इन उपकरणों को हैक करने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

LIVE TV