टॉक शो होस्ट-प्रोड्यूसर ओपरा विनफ्रे की मां का निधन  

लॉस एंजेलिस| टॉक शो होस्ट-प्रोड्यूसर ओपरा विनफ्रे की मां वर्निता ली का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष की थीं। ओपरा ने अपनी मां की मौत पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “मेरी मां वर्निता ली के निधन पर आपकी संवेदनाओं की शुक्रगुजार हूं। ये हमारे परिवार को दिलासा देने वाले हैं कि उन्होंने बेहतरीन जीवन जिया।

oprah_winfrey

वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपरा की भतीजी अलीशा हेयस ने पोस्ट किया कि ‘थेंक्सगिविंग डे’ पर ली का निधन हुआा।

ली का जन्म वर्ष 1935 में मिसिसिपी में हुआ था। वेरनॉन विनफ्रे से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने 1954 में ओपरा को जन्म दिया।

Video : देखिए क्यों पुलिस ने मार डाला इस शख्स को…

वह बेटी को नहीं पाल सकीं, क्योंकि वह मिल्वोकी नाम की जगह पर चली गईं जहां वह घरेलू नौकरानी के रूप में काम करती थीं। ओपरा को 6 वर्ष की उम्र तक उनकी नानी ने पाला। इसके बाद वह मां के पास मिल्वोकी गईं।

ओपरा ने बताया कि लंबे अलगाव के कारण मां के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे।

LIVE TV