बड़े काम का खीरा, चिलचिलाती धूप में भी बरकरार रखता है चेहरे की रंगत

टैनिंग की समस्यागर्मीयों में धूप से कालापन, पसीना, मिट्टी आदी कि समस्या आम है जिससे बचने के लिए कभी लोग मुँह पर कपड़ा बांधकर बाहर निकलते हैं, तो कभी सनसक्रीन लगाते हैं। इतना कुछ करने के बाद भी टैनिंग की समस्या दूर नहीं होती। यह प्रॉब्लम ज़यादातर वर्किंग लोगों में जैसे कि मार्केटर्स, सेल्स पर्सन, रिपोरटर्स में देखी जाती है।

महंगे ब्यूटी प्रोडक्टस खरीदने कि बजाए अगर हम अपने किचन में देखें तो एसी कई चीज़ें मिलेंगी जो टैनिंग से छुटकारा दे सकतीं हैं। इनमे से एक है खीरा। ये न सिर्फ गर्मीयों में पेट को ठंडक देता है पर चेहरे की रंगत भी बढ़ाता है। इतना ही नहीं खीरे से त्वचा की नमी भी बरकरार रखी जा सकती है। आइये जानें कैसे आप खीरे की मदद से टैनिंग से बच सकते हैं।

खीरा और ऎलोवेरा

खीरे और ऎलोवेरा का मिक्सचर चेहरे की रंगत को बढ़ाता है। अच्छी बात यह है कि ये दोनों आसानी से मिल जाते हैं। ऎलोवेरा और खीरे का रस मिलाकर लगाने से ना सिर्फ त्वचा की रंगत निखरती बल्कि यह झुर्रियों से भी छुटकारा दिलाता है।

खीरा और दही

खीरे और दही का पेस्ट रूखी त्चवा के लिए बेस्ट है। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगालें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा को रूखेपन से आज़ादी मिलेगी।

खीरा और ओट्स

ओट्स एक हेल्दी मील होने के साथ-साथ त्वचा की डेड स्किन सेल्स के लिए भी कारागार है। खीरे और ओट्स की मदद से त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है जिससे त्वचा फ्रेश लगेगी।

खीरे और संतरे का जूस

खीरे और संतरे के जूस का पेस्ट चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ टैनिंग हटती है बल्की चमक भी आती है। इसे 10 मिनट तक लगाकर ठंडे पानी से धो लें।

खीरा और बेसन

बेसन, एक चम्मच नींबू और आधे खीरे का फेसपैक रंगत निखारने के साथ-साथ त्वचा में टाइटनेस लाने का भी काम करता है।

LIVE TV