सस्ते इंटरनेट की आदत लगवा चुका जियो हो गया फेल, मात्र 2 रुपए में ‘सरकार’ देगी आपको फुल मौज

टेलीकॉम सेक्टरनई दिल्ली। पिछले लगभग एक साल से टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो ने अपने सस्ते ऑफर के साथ धूम मचा रखी है। जियो के आगे बाकी सभी कंपनियों के एक से एक धाकड़ प्लान भी फेल होते नजर आ रहे हैं कोई भी उसे टक्कर नहीं दे पा रहा है लेकिन टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक ऐसा धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है जिसके सामने जियो भी फेल हो जाएगा।

लोगों को सस्ते इंटरनेट की आदत लगवा चुके जियो के बाद ट्राई भी ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहद सस्ता ऑफर देने की तैयारी कर रही है जिसमें आपको महज 2 रूपये में इंटरनेट सेवा मिलेगी, वह भी अनलिमिटेड।

ट्राई का ये प्लान जियो से लाख गुना अच्छा और सस्ता है। खबरों के मुताबिक TRAI बहुत जल्द पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट सेवा शुरू करने जा रही है। ट्राई अपने इस नए प्रोजेक्ट को हॉट्सपॉट पब्लिक डेटा ऑफिस के नाम से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार आम तौर पर जैसे लोग पहले फोन बूथ यूज करते थे ये भी ठीक उसी तरह ही काम करेगा। इन्हें भी सामान्य पब्लिक प्लेस पर लगाया जाएगा।

पीएम मोदी के इस वार से परास्त हो जाएगा चीन, हथियार उठाने से पहले ही भारत ने जीत लिया मैदान

ट्राई की इस धांसू स्कीम के तहत लोगों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। जिस किसी को भी नेट चलाना होगा तो उसके लिए उसे प्लान लेना होगा, जो कि पब्लिक प्लेस पर लगे बूथ से ही मिल जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्राई की इस नई स्कीम के तहत मात्र 2 रुपये से 20 रुपये तक के बेहद सस्ते प्लान उपलब्ध कराये जायेंगे।

यूपी का गाजियाबाद देश का सबसे गंदा शहर, दूसरे नंबर पर संगम नगरी

पब्लिक को इस सर्विस का लाभ लेने के लिए उसे अपना केवायसी और ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। ट्राई के मुताबिक रिलांयस जियो द्वारा बेहद सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराने के बाद इस क्षेत्र में आई क्रांति से लोगों को यह प्लान काफी आ सकता है। ट्राई ने इस ऑफर को लॉन्च करने के लिए कमर तो कस ली है लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

https://youtu.be/bgjh-GG2G7Q

LIVE TV