
पेरिस। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना तय हो गया है। पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में मरे के विरोधी कनाडा के मिलॉस राओनिक ने शनिवार को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके कारण मरे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि राओनिक ने दाहिने पैर की जांघ में लगी चोट के कारण अपना नाम वापस लिया।
एटीपी रैंकिंग में इस समय शीर्ष पर मौजूद सर्बिया के नोवाक जोकोविक 122 सप्ताह से लगातार रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।
लेकिन सोमवार को जब एटीपी की ताजा रैंकिंग जारी होगी तो मरे का शीर्ष पर पहुंचना तय है। मरे 10,785 अंकों के साथ पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होंगे।
जोकोविक इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक के हाथों हार कर बाहर हो चुके हैं। जोकोविक की हार का मरे को फायदा हुआ है।
मरे रविवार को अमेरिका के जॉन इश्नेर के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेंगे। इश्नेर ने शनिवार को सिलिक को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।