टीम से बाहर जाने के बवाल पर कोहली ने किया साफ़, कहा- मैं बाहर नहीं जा रहा हूँ, और रोहित इसकी वजह नहीं !

विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल काफी उठ रहे हैं | उठाना भी लाज़मी है क्योंकि विराट अभी तक कोई भी बड़ी टूर्नामेंट ट्राफी नहीं जीता पाए हैं टीम इंडिया को |

शायद इसी वजह से वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछा गया कि उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज के लिए तो आराम दिया गया था तो फिर वो अचानक इसके लिए कैसे तैयार हो गए ?

सुनने में आया था वर्ल्ड कप की हार के बाद विराट कोहली इंडीज दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज में कोहली ने BCCI से आराम मांग लिया है | अब सवाल ये आता है कि वह इंडीज दौरे के लिए अचानक कैसे तैयार हो गए |

कहा जा रहा था कि अगर कोहली वेस्टइंडीज दौरे में टी-20 और वनडे टीम से नहीं जुड़ते हैं तो कप्तान के रूप में फिर से रोहित शर्मा को मौका दिया जायेगा | और देखा जाए रोहित ने हमेशा विराट की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम इंडिया की बेहतर कप्तानी की है |

साथ ही सूत्रों से यह खबर भी मिली थी कि बोर्ड लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में एक नया और अलग कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है | और अब ये कहा जा रहा है कि शायद BCCI की इस बात ने विराट का चैन छीन लिया और वे पूरे दौरे पर खेलने के लिए मजबूर हो गए |

 

जल्दबाजी में पास हो रहे बिल पर राज्यसभा में सभापति नायडू करेंगे ये व्यवस्था !

 

जब ये बात कोहली तक पहुंची तो उन्होंने सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि टीम के पूर्व फिजियो या ट्रेनर में से किसी ने उनसे नहीं कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम के लिए लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट नहीं खेलनी चाहिए | खबरें आ रहीं थीं कि जसप्रीत बुमराह और कोहली को आराम दिया जाएगा, लेकिन ने कांफ्रेंस में कोहली ने ये बात साफ़ कर दी |

कोहली ने कहा, ‘हमारा आराम के समय का पूरा रिकॉर्ड रहता है | बोर्ड को दिए गए ईमेल पर सब रहता है | मुझे नहीं पता कि क्या रिपोर्ट बनाई गई है | जब तक फिजियो या ट्रेनर मुझसे नहीं कहते, मुझे नहीं पता | मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं को क्या ईमेल भेजा गया, क्योंकि मुझसे आराम के लिए नहीं कहा गया |’

वर्ल्ड कप में हार के बाद यह मांग भी उठने लगी थी कि रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बना दिया जाए | ये बात सच है कि रोहित को विराट की गैरमौजूदगी में जब भी कमान मिली, उन्होंने टीम इंडिया को चैम्पियन बनवाया है | शायद ये देखते हुए और खुद को प्रूव करने के लिए विराट कोहली ने अपनी कप्तानी को ब्रेक देना उचित नहीं समझा और दौरे के लिए तैयार हो गए |

 

अब अगर कुछ रिकार्ड्स पर नज़र डालें |

-तो 2018 सितंबर में विराट कोहली ने UAE आयोजित हुए एशिया कप टूर्नामेंट में आराम लिया था | जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वो टूर्नामेंट जीता था |

-मार्च 2018 में श्रीलंका में खेली गई ट्राई टी-20 सीरीज में भी विराट आराम नहीं खेले थे | तो रोहित ने इस टूर्नामेंट (निदहास ट्रॉफी) को भी जीतकर अपनी कप्तानी दिखा दी थी |

बतौर कप्तान रोहित ने अब तक 10 में से 8 वनडे जीते हैं, जबकि टी-20 इंटरनेशनल में 15 में से 12 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है | 12 मैच तो कोहली ने भी जिताए हैं टी-20 इंटरनेशनल में लेकिन फर्क ये है की 22 मैच खेलकर |

 

LIVE TV