अशोक वाटिका की तस्वीर लगाते ही ट्रोलिंग का शिकार हुए शमी, माता सीता के लिए कहा…  

टीम इंडिया पहुंची अशोक वाटिकानई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी इनदिनों श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजय बढ़त बनाने के बाद मौज मस्ती करने में व्यस्त है। श्रीलंका दौरे पर टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी पत्नियों के साथ गए हैं, जिस वजह से उनका वहां घूमना फिरना स्वाभाविक है। इसी के तहत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी श्रीलंका के सीता ऐल्या में स्थित रावण की अशोक वाटिका पहुंचे। यहां पहुंचकर टीम के कई प्लेयर्स ने अपनी फोटोज शेयर की।

टीम इंडिया पहुंची अशोक वाटिका

गौतम का ‘गंभीर’ सवाल, क्या भूख मिटाने से ज्यादा जरुरी है मंदिर-मस्जिद?

रावण की अशोक वाटिका पहुंचकर गेंदबाज मोहम्माद शमी ने सबसे पहले फोटो शेयर की। फोटो में शमी के साथ उमेश यादव की पत्नी साथ नजर आईं। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऋद्धिमन साहा, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, कुलदीप यादव भी नजर आए।

शमी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- हम रावण की अशोक वाटिक में हैं, जहां रावण ने सीता को बंधक बनाया था।

हालांकि तस्वीर शेयर करने के बाद शमी को कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्रोल किया।

 

लोगो ने कमेंट कर कहा कि आपको सीता की बजाय मां सीता कहना चाहिए। इसका ध्यान रखिए। आप सच्चे भारतीय हैं, इसमें कोई शक नहीं है।

शमी के अलावा गेंदबाज उमेश यादव ने भी अपनी पत्नी के साथ अशोक वाटिका की फोटो शेयर की।

इस फोटो में उमेश हनुमान जी के विशाल पदचिन्ह के पास खड़े नजर आ रहे हैं।

 

Ashok vatika big foot mark of Lord hanuman ji

A post shared by Umesh Yadav (@umeshyaadav) on

बता दें कि शमी और उमेश के अलावा कप्तान विराट कोहली, रहाणे, रविंद्र जडेजा ने भी मैच के बाद थकान मिटाते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है।

 

इन तस्वीरों में टीम इंडिया के खिलाड़ी मौज मस्ती के अलावा आराम फरमाते भी नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया को श्रीलंका में उसी के खिलाफ 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक तीन टेस्ट मैच खेलने थे, जिनमे से शुरुवाती दो मैच भारत ने जीत लिए है।

इसके अलावा दोनों टीमों को 20 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 5 वनडे मैच भी खेलने हैं। वहीँ दौरे के अंत में 6 सितंबर को इकलौता टी20 मैच खेला जाएगा।

LIVE TV