गौतम का ‘गंभीर’ सवाल, क्या भूख मिटाने से ज्यादा जरुरी है मंदिर-मस्जिद?

गौतम गंभीरनई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से गंभीर के साथ कई खिलाड़ियों के मतभेद भी चुके है। लेकिन गंभीर किसी के सामने कभी झुके नहीं, इस बार भी गंभीर ने एक ऐसी ही बात कही जिस पर हर कोई सोचने को मजबूर है।

तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा की जगह लेंगे अक्षर पटेल

गंभीर ने मंगलवार को एक ट्वीट किया। गंभीर के इस ट्वीट में एक फोटो भी अटैच थी। इस फोटो में एक भूखा बच्चा भूख के मारे अपना पेट पकड़े बैठा हुआ है।

इस फोटो के साथ गंभीर ने कैप्शन में लिखा- हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते दोस्त,  हमें अभी मंदिर और मस्जिद बनानें हैं।

गंभीर ने लिखा- मैं अभी भी इस सवाल का जवाब खोज रहा हूं।

इससे पहले भी गंभीर ट्वीट कर लोगों से बिना किसी भेदभाव के एक साथ रहने की अपील कर चुके है।

इसके अलावा चैंपियंस ट्राफी के बाद गंभीर ने अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक की भारत की हार के बाद आतिशबाजी करने वाली फोटो पर उन्हें पकिस्तान जाने की सलाह दी थी।

गंभीर ने उमर फारूक की फोटो पर कमेंट किया था कि एक सलाह है मीरवाइज, तुम बॉर्डर क्यों नहीं पार कर जाते? वहां तुम्हें बढ़िया पटाखे (चाइनीज) मिलते। वहीं ईद मनाते। सामान बांधने में मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं। गंभीर के इस कमेंट को हजारों लोगों ने पसंद किया था।

LIVE TV