टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये दो स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है । क्योंकि होने वाले इस सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नहीं खेल पायेंगे। बीसीसीआई ने बताया है कि दोनों को मैच के लिए फिट होने में करीब एक महीना का समय लग सकता है।


रोहित शर्मा और इशांत शर्मा इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, दोनों शुक्रवार ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज से बाहर कर दिया गया हैं। माना जा रहा है उन्हें 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये टेस्ट टीम में रखा गया ।

बोर्ड ने पीटीआई से कहा, ”एनसीए ने एक रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है कि रोहित और इशांत दोनों को मैच फिट होने के लिये तीन से चार हफ्ते लगेंगे। ” रोहित ने पिछले हफ्ते पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग चोट अब ठीक है और वह मैच फिट होने के लिये एनसीए में केवल अपनी ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं।

इशांत शर्मा को लेकर कहा कि कहा, ”अगर वे अब भी यात्रा करते हैं तो उनके लिये पृथकवास नियम कड़े होंगे क्योंकि वे व्यावसायिक फ्लाइट से यात्रा करेंगे। कड़े पृथकवास का मतलब है कि उन्हें पूरी टीम की तरह इन पृथकवास के 14 दिनों में ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं होगी। ”

LIVE TV