टीकाकरण अभियान से पहले PM मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक आज, अहम होगी चर्चा

देश में कोरोना को हराने के लिए इंतजामात किए जा रहे हैं। वहीं देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को चालू करने के लिए चर्चा की जा रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक यह बैठक शाम के 4 बजे होगी जिसमें अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि यह बैठक तब हो रही है जब पूरे देश में 16 जनवरी से टीकाकरण का एलान सरकार के द्वारा किया जा चुका है। पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है, उससे पहले रविवार को कई राज्यों की ओर से कहा गया है कि पहले चरण के अभियान के लिहाज से सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। 

LIVE TV