चार दिन से बोट ना चलने के कारण घर में रहने पर मजबूर लोग, जानें पूरी बात…

REPORT – BALWANT RAWAT

टिहरी। टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर के 1 दर्जन से अधिक गांव में आने जाने के लिए लगायी गयी बोट 4 दिन से बन्द होने के कारण गांव मे ही कैद हो गए ग्रामीण।

टिहरी

वोट संचालित न होने के कारण ग्रामीण मरीजों को अस्पताल तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि झील के कारण बांध प्रभावितों को आर-पार जाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर पुनर्वास निदेशालय ने ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए अनुबंध के आधार पर नौताड़, नकोट, डोबरा, रौलाकोट, चांठी आदि स्थानों पर वोट लगाई गई।

लेकिन नई साल आते ही वोट संचालकों द्वारा वोटों का संचालन बंद कर दिया गया है। जिस कारण गांव के लोग 3 दिन से अपने खाने-पीने  के सामान, अस्पताल व रोजमर्रा के काम करने के लिए बाजार नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने प्रसाशन से ग्रामीणों की समस्या की की निजात की मांग की है।

LIVE TV