टिकटॉक का चढ़ा जादू , बहुत जल्द लॉन्च कर रही हैं अपना स्मार्टफोन…

आजकल टिकटॉक वाला जादू सबके सर पर चढ़ कर बोल रहा हैं. वहीं अब टिकटॉक अपना स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाला हैं. बतादें की बाइटडांस के पास टिकटॉक के अलावा कई और वीडियो और न्यूज आधारित एप का स्वामित्व है।

 

 

जहां इसमें स्लैक, फ्लिपचार्ट, टोटिओ शामिल हैं, हालांकि इस सब में सबसे जयादादा प्रचलित एप टिकटॉक ही है। चीन की आर्थिक पत्रिका कैजिंग ने बताया है कि बाइटडांस का नया मोबाइल सात महीनों के भीतर आ सकता है। ऐसा नहीं है कि बाइटडांस कोई पहली कंपनी है जिसकी कोई एप इस हद तक प्रचलित हुई हो और उसने फोन के बाज़ार में उतरने का फैसला किया हो।

अचानक ऑटो इंडस्ट्री की बिक्री में आई भारी गिरावट , वजह हैं बेहद गंभीर…

दरअसल साल 2013 में चीन की सेल्फी एप बनाने वाली कंपनी मीतु ने भी स्मार्टफोन की दुनिया में प्रवेश किया था। मीतु के फोन को चीन के सोशल मीडिया में बेहतरीन कैमरा और तेज ऑटो फोकस के साथ-साथ आर्टिफीशयल इंटेलिसजेंस के लिए अच्छा मोबाइल बताया गया था। लेकिन चीन में पहले से ही कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां हैं, ऐसे में किसी नई कंपनी के इस बाजार में उतरने से उसका कितना प्रभाव पड़ेगा, यह कहना बहुत मुश्किल है।

सीसीएस इनसाइट के टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ बेन वुड कहते हैं, ”मौजूदा वक्त में किसी भी नई कंपनी के लिए स्मार्टफोन के बाजार में उतरकर अपनी जगह बना पाना बहुत मुश्किल है। इस समय एप्पल, सैमसंग और हुवावे जैसी कंपनियों का यहां राज है।”’नई कंपनियां इस मार्केट में जब भी आती हैं, उनकी चर्चा तो जोर शोर से होती है लेकिन फिर कुछ वक्त के बाद वो बाजार से गायब हो जाती हैं।

फेसबुक, गूगल और अमेजन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी अपने तकनीक की दुनिया में अपने पांव पसारे हैं। सोशल मीडिया एप से शुरुआत करने वाली फेसबुक के पास इस समय व्हट्सएप और इंस्टाग्राम जैसी दो बड़ी कंपनियों का स्वामित्व है। हालांकि फेसबुक ने अपना एंड्रॉइड लॉन्चर एप निकाला था लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हुआ।

दरअसल इसी तरह से गूगल कंपनी ने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन निकाला, जिसमें उसे कामयाबी मिली लेकिन सोशल नेटवर्किंग में गूगल प्लस को वह सफलता नहीं मिली। वहीं अमेजन कंपनी के टैबलेट और ई-रीडर्स तो लोगों को पसंद आए लेकिन इसी कंपनी के फायर फोन को लोगों ने नकार दिया।

 

 

LIVE TV