सबसे बड़े सर्वे में जीतेे पीएम मोदी, लगाई हैटट्रिक

टाइम मैगजीननई दिल्ली। प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के रीडर्स सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सबसे आगे निकल गए हैं। 2016 के पर्सन ऑफ द ईयर खिता‍ब की दौड़ में हुए इस सर्वे में पीएम मोदी लगातार तीसरी बार सबसे आगे पहुंचेे हैं। सात दिसंबर को टाइम मैगजीन इस प्रतिष्ठित अवार्ड से दुनिया की किसी एक हस्ती को सम्मानित करेगी।

टाइम मैगजीन का सर्वे

साल 2014 में मोदी ने मैगजीन के रीडर्स सर्वे में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए थे। 50 लाख लोगों में से 16 प्रतिशत लोगों ने उन्हें चुना था। साल 2015 के दौरान भी वह पाठकों के चयन सर्वे में दावेदार थे, लेकिन टाइम मैगजीन के संपादकों की ओर से अंतिम आठ लोगों की सूची में वह शामिल नहीं थे। टाइम ने कहा है कि रीडर्स सर्वे इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस बार इसे खासी तवज्जो दी जाएगी।

इस वजह से ‘टाइम’ पर आ सकते हैं मोदी

मैगजीन ने 2016 के उन क्षणों का भी विश्लेषण किया है, जब दावेदार सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। 16 अक्तूबर को गोवा में हुये ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के दौरान मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘निर्यातक’ देश कहा था। इस दौरान मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।

2016 की लिस्ट में कौन दे रहा टक्‍कर

टाइम मैगजीन की ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ की सूची में इस साल अमेरिका की पूर्व विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन, एफबीआई के प्रमुख जेम्स कोमी, एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक, अपने देश के लिए कुर्बान हुए मुसलमान अमेरिकी सैनिक हुमांयूं खान के माता-पिता खिज्र और गजाला खान, उत्तरी कोरिया के नेता किम जांेग उन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेजा मे, और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में मोदी से पीछे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन हैं।

इंटरनेट स्टार हैं मोदी

मोदी के बारे में टाइम ने कहा था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी ट्विटर पर अपने 1.8 करोड़ फॉलोअर और फेसबुक पर 3.2 करोड़ लाइक्स के साथ ‘इंटरनेट स्टार’ हैं।

LIVE TV