टग ऑफ वार चैंपियनशिप का आज समापन, देश के कई राज्यों की टीमों ने किया प्रतिभाग…

REPORTER – संजय पुंडीर

रुड़की– राष्ट्रीय एकीकरण टग ऑफ वार जॉन -3 तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का समापन विधायक  देशराज कर्णवाल ओर नगर निगम मेयर गौरव गोयल द्वारा किया गया। चैंपियनशिप में टग ऑफ वार की लद्दाख,जम्मूकश्मीर, मध्यप्रदेश कर्नाटका, तमिलनाडू , मणिपुर, सिक्किम की टीमो के 122 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

टग ऑफ वार चैंपियनशिप का आज समापन

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप के समापन समारोह  में विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि आज के दौर में लोगो में खेल के प्रति रुझान बढ़ा है। विशेषकर महिलायें खेलों में आगे बढ़ रही है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगो में जागरूकता लाने की अपील की। मेयर गौरव गोयल ने कहा की खेलों को खेल भावना से खेलना चाहिए ओर निरंतर उसकी बारीकियों को सीखने के प्रति जिज्ञासु रहना चाहिए। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हम बेहतर प्रदर्शन कर सके।

केंद्रीय मंत्री के इस विवादित बयान पर भड़के उलेमा, भाजपा पर साधा निशाना…

तीन दिनों तक चलने वाली मुकाबलों में महिला वर्ग में विजेता दिल्ली सिक्किम की टीम प्रथम विजेता, जम्मुकश्मीर लदाख तमिलनाडु उपविजेता, तृतीय स्थान पर चंडीगड़ दादर नागर हवेली  व पुरुष वर्ग में प्रथम चंडीगड़ दादर नगर हवेली , दिव्तीय  दिल्ली सिक्किम व तृतीय मध्यप्रदेश मणिपुर नागालैंड की टीम रही और दिल्ली से अजा खान टीम कैप्टन की टीम ने सिल्वर गोल्ड मेडल से जीत हासिल की।

 

 

 

LIVE TV