झारखंड: CM सोरेन ने राज्य में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के दिए निर्देश, लिया बड़ा फैसला

झारखंड में कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस का कहर जारी है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ब्लैक फंगस को राज्य में महामारी घोषित करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीते दिन यानी मंगलवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी।

ट्वीट कर सीएम कार्यलय ने बताया कि, “मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का निर्देश दिया है।” आगे यह भी बताया गया है कि मुख्यमंत्री के इस संदेश के बाद राज्य में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। अगर बात करें राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों की तो अब तक 79 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके बाद राज्य में सरकार द्वारा इस बिमारी को महामारी का नाम दिया जा चुका है। अब यदि बात करें राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तो उसके अनुसार यहां ब्लैक फंगस के 52 अन्य संदिग्ध मामले भी हैं जिनकी पुष्टि होनी बाकी है। ब्लैक फंगस के 37 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

LIVE TV