झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, हेमंत सरकार ने किया राज्य में पाबंदी बढ़ाने का एलान

देश में कोरोना महामारी का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर लगतार देश के लिए घातक साबित होती जा रही है। एक ओर जहां कई राज्यों में जिंदगी फिर से पटरी पर लौट चुकी है वहीं अभी भी कई राज्य कोरोना के कहर से झेलने पर मजबूर हो चुके हैं। जहां महाराष्ट्र जैसे राज्य कोरोना से जंग जीतते हुए नजर आ रहे हैं वहीं झारखंड इस वायरस के प्रभाव से जूझ रहा है। राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने बड़ा एलान करेत हुए पाबंदियों में इजाफा करने की घोषणा की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि लॉकडाउन को कुछ छूट के साथ 17 जून सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।

झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा लागू किए गए इस लॉकडाउन को ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ का नाम दिया है। आपको बता दें कि इस दौरान राज्य में मॉल, सिनेमा हाल, बार, विवाह घर, जिम, स्विमिंग पूल, शिक्षण संस्थान,स्टेडियम एवं क्लब पूरी तरह से बंद रहेंगे। यदि बात करें झारखंड सरकार के प्रवक्ता की तो उन्होंने इसे लेकर बताया कि, “कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बीती बुधवार शाम को यहां बैठक हुई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाकर 17 जून की सुबह छह बजे तक लागू रखने का निर्णय लिया गया।” इसी के साथ झारखंड पुलिस भी इस लॉकडाउन को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दे रही है।

LIVE TV