झारखंड में नक्सलियों ने लगाई 16 गाड़ियों में आग, मजदूरों के साथ की मारपीट !

झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने 16 वाहनों को आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने 6 मजदूरों के साथ मारपीट भी की है.

झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का दावा है कि आगजनी को अंजाम देने वाले नक्सली झारखंड जनमुक्ति परिषद के थे. उन्होंने सबसे पहले टोरी रेलवे साइडिंग पर हमला किया और इसके बाद वहां सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की.

नक्सलियों ने मजदूरों के मोबाइल छीनने के बाद साइड में खड़ी 16 गाड़ियों में आग लगा दी. जेजेएमपी के करीब 15 लोगों ने अंधाधुंध गोलाबारी की. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

पानी के बताशे के लिए हो गई मार-काट, बुलानी पड़ी पुलिस !

 

बताया जा रहा है कि चंदा दिए जाने से इंकार करने पर यह हमला किया गया, क्योंकि टोरी इलाके में कोयले का परिवहन किया जाता है. वाहनों में आग लगाने की घटना के बाद टोरी से कोयले के परिवहन को रोक दिया गया और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई.

 

LIVE TV