पानी के बताशे के लिए हो गई मार-काट, बुलानी पड़ी पुलिस !

पानी पूरी खाना किसे पसंद नहीं है. जब भी लोग बाजार जाते हैं तो पानी पूरी का ठेला देखकर मुंह में पानी आने लगता है.

लेकिन बिहार के बेगूसराय में इस पानी पूरी ने बीच सड़क पर ऐसा झगड़ा करवा दिया कि दुकानदार और ग्राहक एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए.

गनीमत ये रही कि समय पर पुलिस पहुंच गई जिससे विवाद को सुलझा लिया गया. हालांकि इस दौरान मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.

दरअसल बेगूसराय के जी डी कॉलेज के पास एक युवक पानी पूरी खा रहा था. उसका आरोप है कि पानी पूरी वाले को उसने 20 रुपये की पानी पूरी देने को कहा था जिसमें उसने काफी समय लगा दिया. इतना ही नहीं युवक का यह भी कहना था कि पानी पूरी वाले ने कम पानी पूरी खिलाई और उससे ज्यादा पैसे मांगने लगा.

 

योगी सरकार हुई मदरसों पर मेहरबान, मुफ्त में देगी छात्रों को किताबें !

 

पानी पूरी की कम संख्या और दुकानदार के पैसे मांगने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विवाद बीच सड़क पर झगड़े में बदल गया और दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे.

वहां मौजूद भीड़ दुकानदार पर कम पानी पूरी देने और ज्यादा पैसे मांगने का आरोप लगाया और हमला बोल दिया. इस झगड़े की वजह से सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया जिससे ट्रैफिक जाम भी लग गया.

किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने झगड़ा सुलझाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

इस मामले को लेकर जिले के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच पानी पूरी को लेकर झगड़ा हुआ था जिसे मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सुलझा दिया. इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

LIVE TV