झाबुआ एक शाम हरि के नाम,बाबा खाटू श्याम के गूंजे नारे

रिपोर्टर – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) : हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम की भजन  सन्धिया झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचल रंभापुर में धूमधाम से आयोजित की गई। श्याम प्रेमियो एव श्रद्धालुओ द्वरा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राम जी मन्दिर के प्रांगण से निसार यात्रा रंभापुर के मुख्य मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर बगीचे पर पहुंची।

चतुर्थ खाटू श्याम जी की भजन संध्या बड़े हनुमान मंदिर बगीचे में आयोजित की गई। भगवान खाटू श्याम का ग्यारह शीश का श्रंगार  इतना आकर्षक एव अलौकिक था। वास्तव में रंभापुर एव खाटू वास्तविक रूप में कोई भी अंतर नजर नही आ रहा था।

ये भी पढ़े :हॉलीवुड की इस जोड़ी ने तलाक पर किया बड़ा खुलासा

बाबा की ज्योत लगने के बाद बाबा खाटू श्याम को छप्पन भोग  की प्रसादी अर्पित की गई। एक-एक करके सभी श्रद्धालुओ ने बाबा की ज्योत से आशीर्वाद  लिया।

ये भी पढ़े :रात में सोते वक्त में पैर में होता है तेज दर्द तो अपनाएं यह घरेलू उपचार

भजन सन्धिया में गणेश वंदना और बाबा के भजनो की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गईं। खाटू बाबा की भक्ति रस को भजन के माध्यम से सुनाने आए गीतकारो द्वारा शमा बांधा।

ये भी पढ़े :मंदिरो में हर हर महादेव और ॐ नमः शिवाय के गूंजें नारे

इस अवसर पर ग्रामीणों शहरी क्षेत्र से भी बाबा के दिवाने भक्ति रस में नाचते गाते हुए नजर आए। बाबा की भक्ति में झूमते गाते हुए श्रद्धालुओ ने आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़े :अमेरिका से आ रहे पेपर पर रोक क्यों ?,कारोबारियों को दिक्कत

इस अवसर पर भजन गायको ने बाबा श्याम की भक्ति एवं उनसे मिलने वाले आशीर्वाद की विशेष बात श्रद्धालो से साझा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाबा का आशीर्वाद एवं भजनों को सुनने के लिए श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

LIVE TV