ज्ञानवापी सर्वे के बीच राजभर के नेता ने ये बयान देकर सभी को चौंकाया, मुस्लिम पक्ष से अपील भी की

वाराणसी: काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर के सर्वे (Gyanvapi Survey) को लेकर लगातार माहौल गर्म बना हुआ है। इस बीच राजनीतिक दलों ने फिलहाल इस मामले से दूरी बनाई हुई है। हालांकि इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सहयोगी सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता ने इसको लेकर बयान दिया है। प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह ने बयान दिया कि मुस्लिम समाज को ज्ञानवापी मस्जिद हिंदू पक्ष को सौंप देनी चाहिए। इसको लेकर बकायदा उन्होंने अपील की।

राजभर की पार्टी के नेता ने बयान देकर कहा कि बाबा विश्वनाथ मंदिर के बगल में बनी ज्ञानवापी मस्जिद वास्तव में कभी मंदिर ही था। इस मस्जिद को ध्यान से देखने पर पता भी चलता है कि इसे मंदिर के ऊपरी हिस्से को तोड़कर मस्जिद का ढांचा बनाया गया है।

मंदिर के बारे में पूराने लोग कहते हैं कि मंदिर के भीतर श्रृंगार गौरी की मूर्ति भी थी। शायद आज भी ज्ञानवापी में वह मूर्ति स्थापित है। अगर बाहरी दीवारों को देखा जाए तो शुद्ध रूप से मंदिर का डिजाइन भी दिखाई देता है। मामले में शशिप्रताप सिंह ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की भी अपील की है। उनके द्वारा कहा गया कि हिंदुओं की आस्था का सम्मान करते हुए मां श्रृंगार गौरी के मंदिर को हिंदुओं के हाथ में देने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। जहां तक मस्जिद की बात है तो वह बनारस में अनगिनत हैं। लिहाजा ज्ञानवापी के लिए मुस्लिम पक्षको प्रदेश सरकार द्वारा कहीं और जमीन दे देनी चाहिए।

LIVE TV