जनता को मनोनीत करने के लिए बनाया गया सुंदरीकरण केंद्र, आज है कूड़े का डंपिंग जोन

रिपोर्ट- राज सैनी।

जौनपुर। जौनपुर के बदलापुर पड़ाव पर पब्लिक और प्रशासन के सहयोग से बनाया गया सुंदरीकरण केंद्र अब नगर पालिका प्रशासन का कूड़े का डंपिंग जोन बन गया है ।यह तस्वीरें बदलापुर पड़ाव की है जहां पर प्रशासन ने पब्लिक के सहयोग से लाखों की लागत से सुंदरीकरण केंद्र बनाया गया ।

जौनपुर

कभी यहां पर पानी के फव्वारे छोटा करते थे और अगल-बगल के लोग शाम को यहां पर घूमने आया करते थे। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण यह जर्जर हो गया और अब नगर पालिका प्रशासन ने इसे अपना  डंपिंग जोन बना लिया है।

स्थानीय लोगों की माने तो सुंदरीकरण केंद्र के बनाए जाने से लोगों में खुशी का माहौल था।  जनता ने भी प्रशासन का सहयोग करके सुंदरीकरण केंद्र का निर्माण कराया था लेकिन अब डंपिंग जोन बन गया है।  जिससे आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कूड़े से उठने वाली महक से यहां से आने जाने वाले लोगों का रास्ता दुश्वार हो गया है वहीं आसपास रहने वाले लोग भी बीमारी के लोगों को भी बीमारी का डर सताता रहता है ।

हरदोई में लकड़ी ठेकेदार से परेशान वृद्ध साधु ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास

जब जिलाधिकारी से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए 1 सप्ताह के अंदर ही सुंदरीकरण केंद्र को स्वच्छ कराने का निर्देश दिया है।

फिलहाल जिलाधिकारी ने 1 सप्ताह के अंदर ही सुंदरीकरण केंद्र को स्वच्छ करने का निर्देश दे दिया है लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर जब लाखों की लागत से सुंदरीकरण केंद्र का निर्माण किया गया था तो आखिर क्यों नगर पालिका प्रशासन द्वारा यहां पर कूड़े का डंपिंग जोन बनाया गया।

 

 

LIVE TV