REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR
जौनपुर में भी अवैध मसाज पार्लर ने जाड़ जमा ली है। पुलिस की नाक के नीचे बंद कमरे में धड़ल्ले से अवैध धंधा चल रहा है। पुलिस टीम ने गुरुवार को छापा मारा तो लाइन बाज़ार थानांतर्गत वाजिदपुर तिराहे ओर मौजूद एक बिल्डिंग में इसका खुलासा हो गया।
एक महिला वहां पुरुष का मसाज करते रंगे हाथ पकड़ी गई। हालांकि पुलिस ने सिर्फ संचालक के खिलाफ ही कार्रवाई की है। महिला और पुरुष के मामले में लीपापोती कर दी गई।
लाइन बाजार पुलिस बैंकाें में संदिग्धाें की तलाशी लेने निकली थी। पुलिस वाजिदपुर स्थित एक नामचीन बिल्डिंग के पास पहुंची थी। चर्चा है कि यहां पुलिस काे भनक लगी कि मसाज पार्लर के नाम पर जिस्मफराेशी का धंधा चलता है।
इसके बाद माैके पर एसपी सिटी डा. अनिल पांडेय भी पहुंच गए। फिर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मसाज सेंटर पर छापा मारा। जहां बंद कमरे में एक पुरूष अर्धनग्न हालत में लेटा हुआ था उसके पास खड़ी एक महिला शरीर का मसाज कर रही थी।
जिसे देख पुलिस ने कथित रूप से इस सेंटर काे संचालित कर रहे हैं युवक काे गिरफ्तार कर लिया। उधर इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हाे गई। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि पैदल गश्त के दाैरान सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
हालांकि पुलिस काे माैके पर संदिग्ध अथवा गलत हरकत करते परलक्षित नहीं हुआ। बावजूद इसके मामले की तह तक जाने के लिए लाइसेंस मांगा गया है। वैसे भी जाैनपुर में जिस्मफराेशी का धंधा खूब फल-फूल रहा है।
20 साल से लोगों को सिखा रहे हैं योग, उम्र जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश
यह धंधा पहले कई नामचीन हाेटलाें में चलता था। जिसे देख कई लाेगाें ने मकानाें में भी करना शुरू कर दिया। हालांकि इसका कई बार भंडाफाेड़ भी हाे चुका है, लेकिन पुलिसियां कार्रवाई के कुछ दिन बाद ये धंधा फिर से अपनी राै में आ जाता है।
कई बार हुई छापेमारी के दाैरान यह बात सामने आ चुकी है कि जिस्मफराेशी के इस घंधे में कुछ आस-पास के जिलाें से भी युवतियां आती हैं। वे आने के लिए बस आैर ट्रेन का भी सहारा लेती हैं। कुछ के लिए ताे वाहन की भी सुविधा दी जाती है।