जौनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आभूषण व्यापारी को लूटने जा रहे पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार

REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR

जौनपुर  की पुलिस ने एक आभूषण व्यापारी को लूटने जा रहे पांच अतंरजनपदीय लूटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लूटेरो के पास से लाखो रूपये लूट के सामान,  चार असलहा और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार ये लोग व्यापारियो व आम जनता को तमंचे से आतंकित करके लूटने का काम करते है।

लुटेरे गिरफ्तार

एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात अपराधियों की तलाश में बदलापुर थानाध्यक्ष भ्रमण कर रहे थे इसी बीच बक्शा और सुजानगंज की पुलिस भी वहां पर पहुंच गयी इसी बीच क्राइमब्रांच टीम बदमाशो की तलाश में बदलापुर पहुंच गयी ।

चारो टीमे आपस में बातचीत कर रही थी कि मुखवीर से सूचना मिला कि दो मोटर साईकिलो पर सवार होकर पांच बदमाश बदलापुर में एक अभूषण व्यापारी को लूटने के लिए आ रहे है।

ये चारो टीमे कडेरेपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी करके पांच बदमाशो को गिरफ्तार करने के प्रयास किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने लगे।

‘पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ’ मुहिम में जुटे नेता और अधिकारी, प्रदेश में सरकार ने 22 करोड़ पौधें रोपित कराने का रखा लक्ष्य

लेकिन पुलिस अपनी रक्षा करते हुए सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है।  बदमाशो के पास चार तमंचा,छह जिन्दा कारतूस 72 हजार 330 रूपये,दो मोटर साईकिल समेत लाखो रूपये के लूट का सामान बरामद किया है।

पकड़े गये बदमाशो में एक आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र व चार जौनपुर के रहने वाले है जिनके ऊपर  एक दर्जन से अधिक मुकदमें है।

LIVE TV