‘पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ’ मुहिम में जुटे नेता और अधिकारी, प्रदेश में सरकार ने 22 करोड़ पौधें रोपित कराने का रखा लक्ष्य

Report-आदर्श त्रिपाठी/हरदोई

पृथ्वी के बढ़ते तापमान व बढ़ती जहरीली गैसों से निपटने की तैयारी हरदोई के नेताओं और अधिकारियों ने कर ली है इसके लिए हरदोई के बीजेपी नेता व वन विभाग के अलावा अन्य अधिकारी लगातार पौधा रोपण की मुहिम चला रहे हैं जिसका नाम वन महोत्सव रखा गया है।

यह तस्वीरें आने वाली नस्लों के लिए जरूरी है जिसके दुष्प्रभाव से निपटने के लिए हरदोई के वन विभाग ने कमर कस रखी है.

वन महोत्सव

जिनका साथ हरदोई के बीजेपी के नेता व अन्य विभागों के अधिकारी लगातार दे रहे हैं जिसमें लगातार बरसात के दिनों में पौधों का रोपण लगातार अलग-अलग स्थानों पर मुहिम चलाकर किया जा रहा है.

जिसकी तस्वीरें गवाही दे रहे हैं हरदोई के बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा व वन विभाग के डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफीसर राकेश चंद्रा लगातार वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के बचाव की मुहिम में भाग लेने की सीख दे रहे हैं.

हरदोई के पिहानी विकासखंड स्थित करीमनगर जूनियर हाई स्कूल में वन महोत्सव मनाया गया है जिसके तहत भाजपा के जिला अध्यक्ष और डीएफओ ने विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कर इस मुहिम की शुरुआत कर दी है.

वहीं वृक्षों को लोगों को देकर रोपित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिस से आने वाली पीढ़ियां जहरीली गैसों और पर्यावरणीय दुष्प्रभाव से बच सकें जिसकी शुरुआत हरदोई से हो चुकी है।

बीजेपी जिला अध्यक्ष सौरव मिश्रा के मुताबिक यहां मैं बचपन से सुनता और बढ़ता चला रहा हूं कि वृक्ष धरा का है यहां भूषण दूर करते यह प्रदूषण हमारे जीवन के लिए जितना भोजन और जल आवश्यक है.

उतना ही हमारे लिए वृक्ष आवश्यक हैं जब तक वृक्ष है तभी तक हमारा जीवन है जितने वृक्ष कम होंगे उतने ही जीवन की आशा कम होगी हमारा जीवन उतना ही कठिन होगा रोजाना किसी भी व्यक्ति के लिए तीन सिलेंडर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है.

1 सिलेंडर की  कीमत 900 रूपया है  रोजाना 27 सो रुपए की ऑक्सीजन की आवश्यकता व्यक्ति के लिए है अगर यह चीजें खरीदनी पड़ी तो व्यक्ति का जीवन कितना कठिन हो जाएगी इसकी कल्पना करनी पड़ेगी और इसी कल्पना से निकल कर आ सकता है कि वृक्ष हमारे लिए कितना आवश्यक है।

जिला फॉरेस्ट अधिकारी राकेश चंद्रा के मुताबिक इस बार पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें हरदोई जनपद में 44 लाख 42 हजार 266 पौधे रोपित किए जाने हैं.

हरदोई में शोहदों का आतंक, आईटीआई की छात्रा का वीडियो बनाकर किया वायरल

जिसमें वन विभाग 11 लाख पौधे जिसमें 33 लाख पौधे अन्य कार्यदाई विभाग रोपित करेंगे सभी विभागों ने गड्ढे खुदवा कर चिन्हा अंकन कर लिया है.

बरसात में 15 अगस्त को सभी पौधे लगाए जाएंगे वृक्षों के लिए फेंसिंग और सुरक्षा का ही का इंतजार किया जा रहा है पौधों को जिंदा रखने के लिए ट्रेंच विधि का इस्तेमाल किया जा रहा है।

LIVE TV