जौनपुर जिलाधिकारी की अनोखी पहल, 40 जोड़ों का कराया सामूहिक विवाह

REPORT:- RAJ SAINI/JAUNPUR

जौनपुर जिलाधिकारी आवास परिसर में 40 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराकर अधिकारी और जनता के बीच मधुर ब्यवहार बनाने का प्रयास करने वाले डीएम दिनेश कुमार सिंह एक बार फिर समाज मे नया संदेश देने का काम किये है।

इस बार डीएम ने न सिर्फ सवाल का सही जवाब देने वाले कक्षा 2 के छात्र को एक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाकर अपने और एसपी के बीच की कुर्सी पर बैठा दिया बल्कि गांव में आयोजित सहभोज कार्यक्रम में अपने हाथों से खाना परोस कर उसके बाद खुद जमीन पर ग्रामीणों के साथ बैठ कर भोजन ग्रहण किया।

जौनपुर डीएम की पहल

अक्सर चुनाव के समय कोई न कोई जनप्रतिनिधि किसी न किसी गांव में किसी दलित के घर भोजन करता नजर आ जाता है । लेकिन बहुत कम ही ऐसा वाक्य देखने या सुनने को मिला है जब जिले का जिलाधिकारी गांव वालों को अपने हाथों से खाना परोस कर खुद उनके साथ जमीन पर बैठ कर खाना खाता हो।

नए साल में फिर से सामने आया CAA विरोध, सडकों पर उतरे युवा भारत व नागरिक रक्षक समिति के लोग

जी हां ये तस्वीरें देखिए ये जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह है जो अपने हाथों से भोजन परोस रहे है। दरसल डीएम साहब एसपी जौनपुर के साथ शाहगंज तहसील के मनेछा गांव में आयोजित एक कम्बल वितरण कार्यक्रम में गए थे जहाँ सहभोज का अयोजन भी किया गया था।

इस कार्यक्रम मे प्राइमरी विद्यालय के छात्र सुजीत कुमार से कुछ सवाल पूछने के बाद सही जवाब देने पर खुश होकर डीएम ने उसे कार्यक्रम का मुख्य अतिथि घोषित कर दिया और स्टेज पर अपने बगल में छात्र को बैठने का स्थान दिया।

कार्यक्रम के अंत मे डीएम ने खुद सभी ग्रामीणों को अपने हाथ से खाना परोसा और खुद भी उसी मुख्य अतिथि के और एसपी जौनपुर अशोक कुमार के साथ जमीन और बैठ कर सहभोज भी किया में ।

LIVE TV