‘जो भगवान के सामने झूठ बोल सकता है उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता’ : केजरीवाल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘विश्व प्रसिद्ध झूठा’ बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मोदी पर भारत के संघीय ढांचे को नष्ट करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया।
आंध्र प्रदेश के अपने समकक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू को उनके दक्षिणी राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग को अपना समर्थन देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली सीएम ने कहा कि मोदी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
केजरीवाल ने आंध्र भवन में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आंध्र के मुख्यमंत्री व हजारों लोग यहां राज्य के विशेष दर्जे के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। यह देश के संघीय ढांचे पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।’ आंध्र भवन में तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू दिनभर के अनशन पर थे और केंद्र से आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 में किए गए वादों को पूरा करने व राज्य को विशेष दर्जा देने की केंद्र से मांग कर रहे थे।
केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कम से कम तीन बार सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर चुके हैं कि वह आंध्र को विशेष दर्जा देंगे। वह झूठ बोलने की दुनिया में प्रसिद्ध हैं। वह जो भी कहते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते हैं। यहां तक कि अमित शाह का कहना है कि वह जो भी कहते हैं, वह कुछ नहीं बल्कि जुमला है।’
तिरुपति मंदिर में आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के मोदी के संकल्प लेने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति जो भगवान के सम्मुख दिए गए अपने वचन से पलट सकता है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।’
अपने वजन कम करने के लिए करें डाइट में ये बदलाव, जल्द ही नजर आएंगी फर्क
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सीबीआई के विवाद को लेकर मोदी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि वह सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि पूरे भारत के प्रधानमंत्री हैं। जिस तरीके से वह गैर भाजपा दलों की राज्य सरकारों से व्यवहार करते हैं, उससे ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।’
तमाम आरोपों के साथ केजरीवाल ने कहा कि, ‘यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है। अगर मोदी व शाह फिर से आ गए तो राष्ट्र नहीं बचेगा।’