
कटिहार। लोकसभा चुनाव के बीच विवादास्पक बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद रैलियों में नेताओं के विवादित बयान का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अभी कांग्रेस के नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नोवजोत सिंह सिद्धू ने एक विवादित बयान दिया है।
अपने भाषण शैली के लिए मशहूर सिद्धू ने बिहार के कटिहार में विवादित बयान दिया है। सिद्धू ने धर्म के आधार पर वोट देने की अपील की है। उन्होंने मुस्लिम धर्म के लोगों से एकजुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवार तारिक अनवर के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
सिद्धू ने कहा, यहां जातपांत में बांटने की राजनीति हो रही है। मैं अपने मुस्लिम भाइयों को अपनी बात कहने आया हूं। ये एक ऐसी सीट है जहां आप अल्पसंख्यक नहीं बहुसंख्यक हो। भाजपा के षडयंत्रकारी लोग आपको रोकने का प्रयास करेंगे। आपके वोट को बांटने का प्रयास करेंगे। आप इकठ्ठे रहे तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकेगी। मैं आपको चेतावनी देने आया हूं मुस्लिम भाइयों। ये आपको बांट रहे हैं। ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को लाकर, एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों का वोट बांट के जीतना चाहते हैं। अगर तुम लोग इकट्ठे हुए, एकजुट होके वोट डाला तो मोदी हार जाएगा।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले पर विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की देश भर में आलोचना हुई थी और उन्हें सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो से भी हटा दिया गया है। उसके बाद सिद्धू अपने बयान पर सफाई देते हुए नजर आए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कश्मीर में जवानों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखे जाने पर सवाल उठाए थे।
मौत या आत्महत्या? मजदूर छात्र की खदान में गिरने से हुई मौत!
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सोमवार को ही चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, बीजेपी नेता मेनका गांधी और एसपी नेता आजम खान पर सख्त कार्रवाई की है।