जॉनी डेप ने पेश किए सबूत, कहा मैंने पत्नी पर नहीं किया शारीरिक हमला

लॉस एंजेलिस। अभिनेता जॉनी डेप ने ऐसे कानूनी दस्तावेज दाखिल किए हैं जिसमें उन्होंने साबित करने की कोशिश की है कि उन्होंने कभी भी अपनी पूर्व पत्नी अंबर हर्ड पर शारीरिक हमला नहीं किया था।

ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया कि डेप ने एक ब्रिटिश प्रकाशक के ऊपर मानहानि का मुकदमा किया है, जिसने उन्हें एक लेख में ‘पत्नी को पीटने वाला’ करार दिया था। अभिनेता का दावा है कि उनके पास सबूत है कि कभी भी उन्होंंने हर्ड के साथ शारीरिक हिंसा नहीं की।

पायरेट्स ऑफ कैरेबियन के स्टार के वकील एडम वाल्डमैन ने कहा, ‘‘हमने सबूतों की एक आंशिक सूची दायर की है, जिसका उपयोग हम डेप के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करने के लिए करेंगे।’’

वकील ने कहा कि उनके पास ‘दर्जनों वीडियो सिक्योरिटी टेप’ हैं, साथ ही ‘प्रत्यक्षदर्शियों के बयान’ भी हैं, जो आरोपों को गलत साबित करेंगे।

‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का नया गाना हुआ रिलीज, कुछ इस अंदाज नजर आए राजुकमार-सोनम

यह मुकदमा 21 मई 2016 को हर्ड और डेप के बीच हुई लड़ाई के संदर्भ में है। हर्ड ने पहले अपने पति पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें सेल फोन फेंक कर मारा था, जिससे उनकी आंख और गालों पर चोट लगी थी।

LIVE TV