… जेल में वो मुलाकात! जब बेटे से मिली शबनम तो क्या-क्या बोली

रामपुर जेल में बंद शबनम को कब फांसी होगी यह फिलहाल अभी तय नहीं है। हालांकि इस मामले में रोजाना नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। जेल में बंद शबनम ने अब इस घटना को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। इस दौरान शबनम की उसके बेटे ताज से मुलाकात हुई। शबनम ने बेटे से कहा कि खूब पढ़ना। बेटे ने भी इस दौरान मां से पूछा कि उन्होंने यह गुनाह क्यों किया?

जेल में शबनम से मिलने उसका बेटा और उसके केयर टेकर उस्मान पहुंचे। दोनों के बीच लगभग एक घंटे की मुलाकात चली। ताज जब अपनी मां से मिलने जेल पहुंचा तो उसने सवाल किया कि क्या आप(शबनम) ने यह गुनाह किया है। जिसका जवाब देते हुए शबनम ने बताया कि उसे फंसाया जा रहा है। वो पहले भी कोर्ट से मांग कर चुकी है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो। हालांकि उसकी मांग पूरी नहीं हुई।

बेटे को वहां देख शबनम भावुक भी हुई और उसने कहा बेटा खूब मन लगाकर पढ़ना। बेटे के केयर टेकर उस्मान ने कहा कि अगर शबनम ने यह गुनाह किया है तो उसे बिल्कुल भी बचाना नहीं चाहिए। हालांकि इन सब के बीच एक बार शबनम को मीडिया से बात करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उस्मान ने बताया कि शबनम इस मामले में सीबीआई जांच चाहती है।

अमरोहा जिले के बाबनखेड़ी में 14-15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिवार के ही सात सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी की सजा दी जाएगी। शबनम 2019 जुलाई से रामपुर जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने भी शबनम और सलीम की दया याचिका खारिज कर दी है। इनसे बाद ही शबनम का बेटा उससे मिलने के लिए जेल गया हुआ था।

LIVE TV