जेल जाएंगे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की सत्र अदालत ने 2007 में लाल मस्जिद के नायब इमाम अब्दुर रशीद गाजी की हत्या के संबंध में कल राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के विरूद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
इस्लामाबाद के अतिरिक्त जिला तथा सत्र न्यायाधीश ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह जनरल परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार करे।
अदालत ने इस्लामाबाद के पुलिस अधीक्षक तथा उपायुक्त को जनरल मुशर्रफ की सम्पत्ति कुर्क करने का भी आदेश दिया किन्तु यह साफ किया कि इसमें उनकी वह सम्पत्ति शामिल नहीं की जाए जिनका वह सरकार को राजस्व चुका रहे हैं।
अदालत ने जनरल मुशर्रफ के मुचलके की दो लाख रुपए की रकम को, जिसे उन्होंने 2013 में अपनी जमानत के समय दिया था, जब्त करने का आदेश दिया।