जेम्स बॉन्ड के थीम सॉन्ग को गाने वाली ग्रैमी अवॉर्ड विनर बिली ईलिश ने बनाया नया रिकॉर्ड
अपनी गायिकी से 2020 के ग्रैमी में तहलका मचाने वाली अमेरिकी गायिका बिली ईलिश ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया कि वो आ गईं सुर्खियों में. 18 वर्षीय गायिका बिली ईलिश ने शुक्रवार को अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की अगली फ़िल्म ‘नो टाइम टू डाय’ का थीम सॉन्ग के पहले सप्ताह में 90,000 चार्ट की बिक्री और 10.6 मिलियन स्ट्रीम दर्ज की है. ये रिकॉर्ड बनाने वालीं इलिश सबसे कम उम्र की कलाकार हैं.
इससे पहले एडेल के स्काईफॉल गाने ने अक्टूबर 2012 में अपने शुरुआती सप्ताह में 84,000 चार्ट की बिक्री दर्ज की थी जबकि सैम स्मिथ की ‘द राइटिंग ऑन द वॉल’ ने 70,000 की बिक्री के साथ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
13 फरवरी को जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ का थीम सॉन्ग रिलीज किया गया था। इस गाने को बिली इलिश ने लिखा और गाया है। ‘नो टाइम टू डाय’ का थीम सॉन्ग रिलीज के साथ ही बिली इलिश जेम्स बॉन्ड सीरीज का थीम सॉन्ग लिखने और गाने वाली सबसे कम उम्र की सिंगर बन चुकी हैं।
हाल ही में इस अमेरिकी गायिका को स्पाइस गर्ल मेल सी से सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय महिला कलाकार का पुरस्कार मिला है। बिली इलिश को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 में भी पांच अवॉर्ड मिले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ऑस्कर 2020 में भी परफॉर्म किया। बिली 2016 में अपने गाने ‘ओशन आइज’ से मशहूर हुईं।