देश लगातार कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामले में रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन इस संकट काल के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। जेपी नड्डा के अनुसार कांग्रेस इस विषम परिस्थितियों में भी नकारात्मक राजनीति करने में लगी हुई है। ना ही सिर्फ आरोप बल्कि नड्डा ने कांग्रेस पार्ची की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा।

यदि बात करें जेपी नड्डा के द्वारा भेजे गए कुल 5 पन्नों की चिट्ठी के बारे में तो उसमें उन्होंने लिखा कि, “वे कोरोना महामारी के इस संकट काल में कांग्रेस के रवैये से काफी निराश हैं लेकिन हैरान नहीं हैं।” जेपी नड्डा ने इस आपातकाल के दौरान कांग्रेस की भूमिका और कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं के नकारात्मक रैवेये पर सवाल खड़े किए हैं। नड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने वैक्सीन का मजाक उड़ाया है। जिसको नड्डा ने नकारात्मक राजनीति का नाम दिया है और कहा कि वह इसे सख्त खिलाफ हैं।
