ज़बरदस्त बैटरी वाला आसुस जेनफोन मैक्स लांच

जेनफोन मैक्सनई दिल्ली| ताइवान की कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी आसुस ने सोमवार को भारत में 9,999 रुपये वाला जेनफोन मैक्स स्मार्टफोन लांच किया। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबे समय तक चलने वाली बड़ी बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, जेनफोन मैक्स एक बार चार्ज करने के बाद स्टैंडबाई मोड में 900 से अधिक घंटे तक ऑन रह सकता है। वहीं 3जी टॉक टाइम के साथ 37.5 घंटे चल सकता है।

जेनफोन मैक्स

कंपनी के बयान के मुताबिक, आसुस इंडिया के प्रमुख पीटर चांग ने कहा, “नए प्रोसेसर पहले से अधिक मेमोरी और अधिक पर्सनलाइजेशन विकल्प के साथ जेनफोन मैक्स का संशोधित संस्करण हमें अपने स्वभाव में बने रहने में मदद करता है।”

कंपनी के मुताबिक, फोन की अन्य प्रमुख खासियतों में है क्वोलकॉम स्नैपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, उपयोगकर्ताओं को 2जीबी या 3जीबी किस्म का विकल्प, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, जिसे बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है। फोन की मोटाई सिर्फ 5.2 मिलीमीटर है। यह एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0.1 पर काम करता है।

फोन की बैटरी को पांच मोड में रखा जा सकता है, जिससे उपयोगकर्ता इसे अधिक-से-अधिक समय तक चला सकता है। इस फोन में ओटीजी केबल की सुविधा है, जिसका उपयोगकर आप इस फोन से अपने किसी दूसरे गैजेट को भी चार्ज कर सकते हैं।

LIVE TV