लेनोवो का ये खास ज़ी2, लॉन्च होते ही बुक हुए लाखों फ़ोन!

जूक ज़ी2शंघाई। लेनोवो ने स्मार्ट फोन की दुनिया में एक बेहद नया और खास फोन लॉन्च कीया है लेनोवो ने अपने स्टाइलिस फ्लैगशिप फोन जूक ज़ी2  एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को जूक ज़ी2 प्रो का ‘लाइट’ वैरिएंट भी कहा जा सकता है, जिसे कंपनी ने अप्रैल माह में पेश किया था। खबर है कि कंपनी ने अपने इस नए फोन के लिए मात्र तीन दिन में ही 60 लाख रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लिए हैं।

जूक ज़ी2 में ये है खास

जूक ज़ी2 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी रेसोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया है। इसकी रैम 4 जीबी कि है और इसकी इंटरनल मैमोरी 64जीबी है।

बजट स्मार्टफोन में कैसे पाएं महंगे फोन के एडवांस्ड फीचर्स!
फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में स्लो मोशन वीडियो भी बनाया जा सकता है। फ़ोन में 3500mAh बैटरी दी गई है, साथ ही यह फोन क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट आदि सुविधा दी है।

LIVE TV